यूपीएससी ने इंजीनियरिंग सर्विसेज की प्री- परीक्षा का रिजल्ट जारी किया, मुख्य परीक्षा जून में

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने  गुरुवार शाम इंडियन इंजीनियरिंग सर्विसेज (आईईएस) के पदों के लिए हुई प्री परीक्षा के रिजल्ट जारी कर दिए है। इस परीक्षा का आयोजन  5 जनवरी को देश भर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजन किया गया था। यूपीएससी आईईएस की प्रिसिम्स परीक्षा में पास हुए उम्मीदवार अपना रिजल्ट यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर देख सकते हैं। 


मुख्य परीक्षा 28 जून को
इसमें पास हुए उम्मीदवारों के लिए मुख्य परीक्षा 28 जून को हो सकती है। इसके लिए एडमिट कार्ड परीक्षा से तीन हफ्ते पहले अपलोड किए जाएंगे। यूपीएससी ने अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर इंजीनियरिंग सेवा प्रारंभ‍िक परीक्षा के नतीजे जारी कर द‍िए है। इसके साथ ही उन उम्‍मीदवारों की सूची भी जारी कर दी है, ज‍िन्‍होंने मुख्‍य परीक्षा के ल‍िये क्‍वाल‍िफाई क‍िया है।