क्रिकेट / जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम में वापसी से खुश, कहा- चोट का इस्तेमाल शारीरिक क्षमता बढ़ाने में किया

खेल डेस्क. जसप्रीत बुमराह 4 महीने के बाद श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में वापसी कर रहे हैं। वे इससे काफी खुश हैं। उन्होंने शनिवार को कहा, ‘‘मैं चोट से मायूस नहीं था। मैंने अपनी शारीरिक क्षमता बढ़ाने में इसका इस्तेमाल किया। मैं शुरुआत में काफी ज्यादा क्रिकेट खेल रहा था। ऐसे में कई बार खेल के लिए भूख बनाए रखना मुश्किल होता है। इसके बाद मुझे ब्रेक मिला। हर खिलाड़ी को लगता है कि वह जल्दी टीम में वापसी करे। लेकिन इस बात का भी ध्यान रखना पड़ता है कि आप जल्दबाजी तो नहीं कर रहे।’’


बुमराह ने कहा कहा, ‘‘यह मेरे लिए मुश्किल नहीं था, क्योंकि मुझे कभी क्रिकेट की कमी नहीं खली। मैं हमेशा इस पर नजर रखता था कि क्या हो रहा है, ताकि वापसी करने में मुझे परेशानी नहीं हो। जब आप लगातार खेलते हो तो आपकी शारीरिक क्षमता कमजोर पड़ जाती है। आपकी फिटनेस का स्तर भी कम हो जाता है। फिलहाल मैं ज्यादा दूर की नहीं, सिर्फ एक मैच के बारे में सोच रहा हूं।’’


मलिंगा ने कहा- बुमराह अभी दुनिया के नंबर 1 गेंदबाज


गुवाहाटी टी-20 से पहले श्रीलंका के कप्तान लसिथ मलिंगा ने भी बुमराह की तारीफ की। उन्होंने कहा, ‘‘अपने मुंबई इंडियंस के साथी खिलाड़ी को भारत के लिए अच्छा करते देखते हूं, तो खुशी मिलती है। वे अभी दुनिया के नंबर एक गेंदबाज हैं। उनके पास हुनर और सटीकता है, जो किसी भी अंतरराष्ट्रीय गेंदबाज के लिए जरूरी है।’’


बुमराह को सबसे पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बाहर बैठना पड़ा था


बुमराह को एक महीने पहले श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज के लिए चुना गया है। वे स्ट्रेस फ्रैक्चर के चलते 4 महीने से क्रिकेट से दूर रहे। सबसे पहले उन्हें सितंबर 2019 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर बैठना पड़ा था। उनकी जगह उमेश यादव को भारतीय टीम में जगह दी गई थी। बुमराह ने आखिरी मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था। इसमें उन्होंने 7 विकेट लिए थे। इसी सीरीज के दूसरे टेस्ट में वे हरभजन सिंह, इरफान पठान के बाद टेस्ट में हैट्रिक लेने वाले तीसरे भारतीय बने थे।